News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

मेरठ का एमआईईटी बनेगा शूटिंग का अखाड़ा, 252 स्कूलों के खिलाड़ियों का होगा महामुकाबला

 सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता 1 अगस्त से एमआईईटी स्कूल में होगी 

 -1200 से अधिक प्रतिभागी करेंगे निशाना साधने की होड़


मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल आगामी 1 अगस्त 2025 से चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा। इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

स्कूल की प्रिंसिपल रूपाली सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में सीबीएसई देहरादून और नोएडा रीजन से संबद्ध प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। देहरादून रीजन के तहत उत्तराखंड के 11 जिलों और नोएडा रीजन के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों से कुल 252 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड से हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून, रुद्रपुर, खटीमा, रुड़की जैसे जिले शामिल हैं, जबकि नोएडा रीजन में बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, हापुड़ आदि जिले शामिल हैं।

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक 1200 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है। प्रतियोगिता सचिव विजित चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। नामांकन प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी और प्रत्येक दिन औसतन 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। स्कूल परिसर में तैयार की गई दो शूटिंग रेंजों में कुल 30 टारगेट लगाए गए हैं। डिजिटल सुइस स्कोरिंग सिस्टम की मदद से स्कोरिंग पूरी तरह से ऑटोमेटिक और पारदर्शी होगी।

वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के आवास, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा और परिवहन की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना संस्थान की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना, आयोजन सचिव विजित चौधरी, शूटिंग कोच आकाश और मीडिया प्रमुख अजय चौधरी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here