मेरठ। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हेपेटाइटिस दिवस-2025 के अवसर पर “हेपेटाइटिस जानलेवा पर लाइलाज नहीं” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता संगोष्ठी एवं निःशुल्क जांच/उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार मेहता, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य वक्ता डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि हेपेटाइटिस वायरस से होने वाली यह बीमारी जानलेवा जरूर है, परंतु समय पर जांच एवं इलाज से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि जागरूकता की कमी और उपचार में देरी के कारण हर वर्ष लगभग 13 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
डॉ. सुरेश मेहता ने सभी नागरिकों से हेपेटाइटिस की वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की। शिविर में मेरठ एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए हजारों मरीजों की निःशुल्क जांच की गई।
इस अवसर पर एचआर हेड कुलदीप सिंह, डॉ. मानिक त्यागी, डॉ. ईकराम इलाही, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर डॉ. सूर्य किरण सिंह, नर्सिंग हेड ज्योति वाजपेयी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित कई अधिकारी एवं चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
संस्थान के संस्थापक सुधीर गिरि ने कहा कि संस्था सस्ती, सुलभ एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देश के हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment