News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

एमआईईटी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई जोन-1 शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

22 जिलों के 72 विद्यालयों से 286 प्रतिभागियों ने पहले दिन दिखाया शानदार प्रदर्शन





मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीबीएसई जोन-1 चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण, प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना, सीबीएसई पर्यवेक्षक नरेश कुमार, खेल सचिव विजित चौधरी और नवनीत चड्ढा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के सभी सदनों के छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया, जबकि शिव तांडव और बैंड परफॉर्मेंस जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को भव्यता प्रदान की।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के कुल 286 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के बालक एवं बालिका वर्ग में अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रमुख स्कोर:

  • एयर राइफल: तुलास इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के आदित्य कुमार ने 400 में से 393 अंक, डीपीएस सहारनपुर के आरव सैनी ने 388 और डीपीएस नोएडा के वरदान ने 386 अंक अर्जित किए।

  • एयर पिस्टल: आशा मॉडर्न स्कूल सहारनपुर की विर्धिका त्यागी ने 383, बीएमएल मुंजल ग्रीन मेडियूज स्कूल हरिद्वार की आध्या सिंह ने 375 और दीप मेमोरियल स्कूल गाजियाबाद के कर्ल ने 370 अंक हासिल किए।

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग मानकों के अनुसार, प्रत्येक प्रतिभागी को 50 मिनट में 40 शॉट फायर करने होते हैं, प्रत्येक शॉट का अधिकतम स्कोर 10 अंक होता है। इस प्रकार कुल 400 अंकों की प्रतिस्पर्धा रही।

सीबीएसई के नोएडा और देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले 22 जिलों के 72 विद्यालयों के छात्र इस प्रतियोगिता में पहले दिन शामिल हुए। मेरठ, मुज़फ्फरनगर, रुद्रपुर, नोएडा, आगरा, देहरादून, सहारनपुर, गाजियाबाद, नैनीताल, एटा आदि जिलों से खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

आधुनिक सुविधाएं और निष्पक्षता की गारंटी
विद्यालय परिसर में दो अत्याधुनिक शूटिंग रेंज स्थापित की गई हैं, जिनमें कुल 30 टारगेट लगाए गए हैं। प्रतियोगिता में डिजिटल स्विस स्कोरिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्कोरिंग प्रक्रिया पूर्णतः स्वचालित और पारदर्शी बनी हुई है। पर्यवेक्षक नरेश कुमार के अनुसार, देशभर में चल रही सीबीएसई शूटिंग प्रतियोगिताओं में मेरठ की भागीदारी सबसे अधिक रही है।

आयोजन से जुड़े प्रमुख लोग
प्रतियोगिता सचिव विजित चौधरी ने जानकारी दी कि इस स्पर्धा में नोएडा रीजन के 26 जिलों और देहरादून रीजन के 13 जिलों से 252 विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे। सीबीएसई की वेबसाइट पर अब तक 1200 से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है। विजेता छात्र राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई चैंपियनशिप के लिए चयनित किए जाएंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने में ऑफिसियल जोनी चौधरी, सूरज, अभिनव, शूटिंग कोच आकाश, कॉर्डिनेटर स्वाति यादव, सुमित, गौरव, किरन, रेखा, विशाल, रोहित पटेल और अजय चौधरी सहित कई अन्य सहयोगी सक्रिय रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here