तीसरे दिन का प्रदर्शन रहा बेहद रोमांचक | ओवरऑल चैंपियन बना बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, मेरठ
मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता का समापन अत्यंत उत्साहजनक और गरिमामय माहौल में किया गया। समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पुरस्कार वितरण और विजेता प्रतिभागियों के सम्मान ने समारोह को विशेष बना दिया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देहरादून और नोएडा रीजन के 250 से अधिक स्कूलों के 1200 से अधिक निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि मेरठ जोन से सर्वाधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु डिजिटल स्विस स्कोरिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया।
टीम इवेंट परिणाम (एयर राइफल व पिस्टल कैटेगरी)
एयर राइफल अंडर 14 (बालक):
🥇 द हैज़लमून स्कूल, बिजनौर – 1065 अंक
🥈 सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल – 1064 अंक
एयर राइफल अंडर 14 (बालिका):
🥇 श्रीमती ब्राह्म देवी एस.बी.वी. मंदिर, हापुड़ – 1071 अंक
🥈 बालेराम बृजभूषण शिशु मंदिर, मेरठ – 1052 अंक
एयर राइफल अंडर 17 (बालक):
🥇 ज्ञान श्री स्कूल, नोएडा – 1160 अंक
🥈 द हैज़लमून स्कूल, बिजनौर – 1087 अंक
एयर राइफल अंडर 17 (बालिका):
🥇 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा – 1128 अंक
🥈 श्रीमती ब्राह्म देवी एस.बी.वी., हापुड़ – 1123 अंक
एयर राइफल अंडर 19 (बालक):
🥇 डीपीएस, सहारनपुर – 1134 अंक
🥈 बालेराम बृजभूषण, मेरठ – 1131 अंक
एयर राइफल अंडर 19 (बालिका):
🥇 श्रीमती ब्राह्म देवी एस.बी.वी., हापुड़ – 1148 अंक
🥈 सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून – 1137 अंक
एयर पिस्टल अंडर 14 से लेकर अंडर 19 तक की सभी टीम और व्यक्तिगत श्रेणियों में मेरठ, हापुड़, नोएडा, देहरादून, बागपत, बिजनौर, सहारनपुर, गाजियाबाद और खटीमा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रमुख व्यक्तिगत विजेता:
एयर राइफल अंडर 17 गर्ल्स:
🥇 खुशी चौधरी, आर्मी पब्लिक स्कूल, आगरा – 394 अंक
एयर पिस्टल अंडर 19 बॉयज:
🥇 ओजस्वी भारद्वाज, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, बागपत – 381 अंक
एयर पिस्टल अंडर 19 गर्ल्स:
🥇 अक्षिता, सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा – 381 अंक
(पूर्ण व्यक्तिगत और टीम स्कोर तालिका क्रमशः ऊपर वर्णित)
ओवरऑल विजेता:
🥇 ओवरऑल चैंपियन – बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, मेरठ
🥈 प्रथम उपविजेता – श्रीमती ब्रह्मा देवी बालिका विद्यापीठ, हापुड़
🥉 द्वितीय उपविजेता – सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून
समापन समारोह में रही गरिमामयी उपस्थिति:
समारोह की अध्यक्षता एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने की। साथ ही मंच पर प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना, खेल सचिव विजित चौधरी, तथा सीबीएसई पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एमआईईटी स्कूल प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना करते हुए निर्णायक मंडल, तकनीकी टीम, आयोजन समिति और सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन उत्तर भारत के युवा निशानेबाजों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का एक सुनहरा मंच सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment