News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

एमआईटी में "अभिनंदन" कार्यक्रम के साथ बीबीए सत्र 2025 की शुरुआत

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा बीबीए के नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम अभिनंदन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 220 से अधिक छात्रों ने संस्थान में अपनी नई शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा का आरंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। संस्थान के निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, एवं प्राचार्य (फार्मेसी) डॉ. नीरज कांत शर्मा ने विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।

विभागाध्यक्ष बीबीए हिमानी मिश्रा द्वारा उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  फ्रॉयो टेक्नोलॉजीज, नोएडा के निदेशक  रजिंदर कुमार एवं मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एमएमए) के सचिव मेजर जनरल पंकज कौशिक जी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन एवं केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल की प्रमुख सोनल मिश्रा तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रमुख आयुष सिंगल ने भी छात्रों को करियर निर्माण की दिशा में अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी दी।

पूरे कार्यक्रम का संयोजन बीबीए विभाग की शिक्षिकाएँ साक्षी अहलूवालिया, शिवालिका गुप्ता एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और सहयोगी शिक्षकों को उनके योगदान एवं उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here