News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, July 18, 2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज, शाह टाइम्स कार्यालय में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी का मामला

पत्रकारों ने जताया आक्रोश, एकजुट होकर की कार्रवाई की मांग

मेरठ। दैनिक शाह टाइम्स कार्यालय में हुए हमले और पत्रकार को जान से मारने की धमकी के मामले में शुक्रवार को पत्रकारों ने सिविल लाइन थाने में एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत कराया, जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी, प्रवक्ता आमिर रज़ा सहित दर्जनों अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को शाह टाइम्स में प्रकाशित एक समाचार से नाराज होकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने अपने प्रवक्ता आमिर रज़ा के साथ दर्जनों अज्ञात लोगों को अखबार के कार्यालय भेजा, जहां उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, अखबार की प्रतियां फाड़ी गईं, पत्रकारों को अभद्र गालियां दी गईं और डेस्क प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की की गई।

इतना ही नहीं, शाह टाइम्स के जिला प्रभारी शाहवेज़ खान को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। कहा गया कि अगर भविष्य में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ कोई खबर प्रकाशित हुई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हंगामे के दौरान कार्यालय से दो पेन ड्राइव और 5500 रुपए की नकदी भी गायब हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिले भर के पत्रकारों में रोष फैल गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों और संगठनों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा, "गौरव भाटी द्वारा कराई गई इस घटना से उनकी मानसिकता स्पष्ट होती है। यदि पत्रकारों को न्याय नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा,यह हमला पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है। हम इसे उच्च स्तर तक उठाएंगे। मीडिया की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

इस घटना से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने घटना पर खेद जताते हुए इसे अत्यंत निंदनीय बताया है।

थाना सिविल लाइन प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।"

क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने शाह टाइम्स कार्यालय पहुंचकर मौके की जांच की और पत्रकारों को आश्वस्त किया कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून सभी के लिए बराबर है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस मौके पर उपज से अजय चौधरी,मोहम्मद ताज ,लियाकत मंसूरी,जयवीर त्यागी,राजन सोनकर,अमित तोमर,विपुल सिंघल,गौरव यादव,मनोज कर्दम,शाहरुख चौधरी,योगेंद्र कुमार,आरिफ खान,वसीम खान,शाहिद खान, रवि गौतम, ग्रामीण अंचलीय  से हरेंद्र चौधरी, रामबाबू दुबे, यशपाल सिंह,अजय ठाकुर, डॉ. नदीम अनवार, पंकज शर्मा, , शिवकुमार शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, जिया चौधरी, संदीप चौहान, शाहिद अली,  समेत मेरठ, सरधना, मवाना, जानी, किठौर और परिक्षितगढ़ क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here