चार छात्रों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया विद्यालय का गौरव
मेरठ। मेरठ जोन-1 ताइक्वांडो समिति द्वारा आयोजित जोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एमआईईटी पब्लिक स्कूल, जागृति विहार के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कोच रोहित कुमार के मार्गदर्शन में एमआईईटी स्कूल के खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता में इशांत शर्मा और हार्दिक कटीरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जबकि अभय तोमर और शिवांश गौड़ ने सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों ने अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया।
विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण, प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर बुलबुल चौधरी ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों की सफलता का श्रेय उनके परिश्रम, निरंतर अभ्यास एवं कोच के मार्गदर्शन को दिया।
इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय को गौरवान्वित किया, बल्कि अन्य छात्रों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment