— युवराज सिंह बने हेड बॉय, भाविनी को मिली हेड गर्ल की जिम्मेदारी
मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल, मवाना रोड में शनिवार को नवगठित विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या रूपाली सहगल ने छात्र पदाधिकारियों को निष्ठा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
नवनियुक्त परिषद में हेड बॉय के रूप में युवराज सिंह और हेड गर्ल के रूप में भाविनी को चयनित किया गया। इनके साथ ही वाइस हेड बॉय युवराज त्यागी, वाइस हेड गर्ल यशस्वी शर्मा, अनुशासन प्रभारी वैभव सिंह और अदिति चौधरी, कल्चरल हेड मृदुल शर्मा एवं आयुषी मित्तल, वाइस कल्चरल हेड दिव्यम काकरान और अक्षरा कंसल, स्पोर्ट्स कैप्टन हिमांशु यादव एवं अनन्या शर्मा, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन देवराज पुंडीर और आर्य धामा को भी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
समस्त छात्र प्रतिनिधियों को उप प्रधानाचार्या एकता सक्सेना ने बैज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रूपाली सहगल ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए अनुशासित, उत्तरदायी और प्रेरणास्पद नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें नैतिक, सामाजिक एवं पारिवारिक मूल्यों से भी समृद्ध करें।
No comments:
Post a Comment