मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से एक विशेष वर्कशॉप एवं रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काउंसिल के डायरेक्टर विन्सेंट लीन ने विद्यार्थियों को 'ताइवान एक्सपो 2025' की रूपरेखा और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डायरेक्टर विंसेंट लीन ने बताया कि यह भव्य एक्सपो 25 से 27 सितंबर, 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 120 से अधिक ताइवानी कंपनियाँ भाग लेंगी। ये कंपनियाँ स्मार्ट सिटी समाधान, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, हरित नवाचार, स्मार्ट लाइफस्टाइल उत्पाद और स्वास्थ्य एवं जीवनशैली जैसे क्षेत्रों में अपनी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
वर्कशॉप के दौरान एमआईईटी के बीटेक तृतीय वर्ष के छह छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया गया। ये छात्र 'ताइवान एक्सपो 2025' के दौरान इंटरनेशनल वर्क कल्चर और ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज का अनुभव प्राप्त करेंगे, जो उनके करियर को नई दिशा प्रदान करेगा।
एमआईईटी की प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि यह एक्सपो भारत और ताइवान के बीच एकेडमिक्स और इंडस्ट्री के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका निभाएगा। इससे छात्रों को वैश्विक मंच पर खुद को प्रस्तुत करने और अपने कौशल को उन्नत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. एस.के. सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मोहन प्रसाद, प्लेसमेंट हेड फरमान अख्तर, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह, सुशील शर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment