- पत्रकारिता को दबावमुक्त और सकारात्मक बनाना होगा : विधायक शाहिद मंज़ूर
मेरठ (किठौर)। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों पर केंद्रित संगोष्ठी एवं मैंगो पार्टी का आयोजन किठौर के फतेहपुर नारायण स्थित लज्जाराम फार्म हाउस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद सहित आसपास के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किठौर विधायक शाहिद मंज़ूर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमित फौजी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. मनोज अधाना, पूर्व किठौर चेयरमैन शम्स परवेज, हापुड़ से एसीएमओ डॉ. क़ासिम, उपज प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर एवं महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, शाहरुख सैफी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कैबिनेट मंत्री मौजूदा विधायक शाहिद मंज़ूर ने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता एक विषम और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा, जो पत्रकार साथी सत्य को निडर होकर लिखते हैं, उन्हें तरह-तरह के दबावों का सामना करना पड़ता है। कभी सत्ता तंत्र तो कभी सामाजिक तानाशाही उनके विरुद्ध खड़ी हो जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पत्रकारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय द्वारा प्रकाशित समाचार पत्रों और लेखों ने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी। आज भी उसी साहसी और सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता है, जो जनहित के लिए निर्भीकता से खड़ी हो सके।
उपज प्रदेश मंत्री व मेरठ अध्यक्ष अजय चौधरी ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता समाज की रीढ़ है, क्योंकि यह वह क्षेत्र है जहां मुख्यधारा की मीडिया की पहुंच सीमित होती है। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से संवाद व सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ग्रामीण पत्रकारों को लगातार आने वाली चुनौतियों जैसे सूचनाओं की कठिन उपलब्धता, प्रशासनिक उपेक्षा, संसाधनों की कमी और सुरक्षा के अभाव पर भी चिंता व्यक्त की। सभी ने एकमत से पत्रकारिता को निडर, निष्पक्ष और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों को आम पार्टी के माध्यम से आपसी सौहार्द और संवाद को मजबूत करने का अवसर भी मिला। आयोजन को सफल बनाने में मनोज कुमार, शाहरुख चौधरी, शकील सैफी, शाहिद अली, जाहिद अली, मयंक अग्रवाल, केशव कंसल, नसरुल्ला, शाहवेज खान, गय्यूर अली सहित स्थानीय पत्रकारों का सराहनीय योगदान रहा। मंच का सफल संचालन जिला प्रवक्ता अरुण सागर राज ने किया।
इस दौरान राजू शर्मा, राजन सोनकर, जयवीर त्यागी, लियाकत मंसूरी, ताज मोहम्मद, अखिल गौतम, मुनेंद्र त्यागी, राजीव शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, नरेश कुमार, गौरव सैनी, रमेश सोनी, सचिन कश्यप, शाहिद ख़ान, रवि गौतम, संचित, इसरार अंसारी, अमित तोमर सहित सैकड़ो पत्रकार साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment