देशभक्ति नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी हैं। संस्थान का वातावरण इन दिनों देशभक्ति के रंग में सराबोर है, जहां छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं।
समारोह की विशेष झलकियों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नाट्य मंचन, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति और पारंपरिक व आधुनिक नृत्यों का संगम शामिल होगा। कार्यक्रम संयोजक सोनल अहलावत ने बताया कि ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसके बाद प्रेरणादायी उद्बोधन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
आयोजन समिति की रितिमा और रूपल ने बताया कि यह समारोह न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा, बल्कि युवाओं को देश के इतिहास और स्वतंत्रता के महत्व से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा। छात्र कॉर्डिनेटर प्रखर, आरज़ू, ऐश्वर्या और अंशिका समेत पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी है।
अभ्यास के दौरान परिसर देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज रहा है, जो स्वतंत्रता दिवस की भव्यता और भावनाओं को पहले से ही जीवंत कर रहा है।
No comments:
Post a Comment