एमआईटी में ‘उद्भव – ए न्यू बिगिनिंग’ से नए बीसीए बैच का स्वागत
अतिथियों ने अनुशासन, नवाचार और करियर लक्ष्य पर दिया जोर
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘उद्भव – ए न्यू बिगिनिंग’ के साथ की। अत्याधुनिक सेमिनार हॉल ए और बी में आयोजित इस कार्यक्रम में बीसीए (2025-28) बैच के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि राजिंदर चिटोरिया (डायरेक्टर – फ्रॉयोटेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि.) ने आईटी सेक्टर के बदलते रुझानों और नवाचार की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ. के.एल.ए. खान (डायरेक्टर) ने अनुशासन और करियर लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया, जबकि डॉ. हिमांशु शर्मा (प्राचार्य – पीसी) ने अकादमिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में संतुलन बनाने की प्रेरणा दी। डॉ. नीरज कांत (प्राचार्य – फार्मेसी) ने बहु-विषयक शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और डॉ. गौरव कुमार (डीन अकैडमिक) ने समय प्रबंधन व शैक्षणिक ईमानदारी पर जोर दिया।
माधुरी गुप्ता (सीईओ – मेरठ उद्यमी फाउंडेशन) ने उद्यमिता अपनाने की प्रेरणा दी, जबकि प्लेसमेंट टीम के श्री आयुष सिंगल और सुश्री सोनल मिश्रा ने कौशल विकास व प्लेसमेंट तैयारी पर उपयोगी सुझाव दिए। विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन मोनिका राणा और सुचित्रा पाल ने किया। संकाय सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, जिज्ञासा और बड़े सपने देखने की प्रेरणा भी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment