News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

बीएससी कृषि का ओरिएंटेशन कार्यक्रम उन्नयन – विकास का पथ आयोजित

मेरठ। एमआईटी, मेरठ के कृषि विभाग द्वारा बीएससी कृषि बैच 2025–29 के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “उन्नयन – विकास का पथ” का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हंसराज सिंह (प्रोफेसर एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, मुज़फ्फरनगर) ने विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों, प्रशिक्षण अवसरों और कृषि उद्यमिता से जुड़े पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान और स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुनीत अग्रवाल (उपाध्यक्ष, एमआईटी), डॉ. के.एल.ए. खान (निदेशक, एमआईटी), डॉ. हिमांशु शर्मा (प्राचार्य, प्रोफेशनल कोर्सेज़), डॉ. नीरज कांत शर्मा (प्राचार्य, फार्मेसी), डॉ. रघुवीर सिंह (डीन, कृषि), डॉ. गौरव शर्मा (डीन, बी.टेक) एवं डॉ. संदीप कपूर (डीन, प्रोफेशनल कोर्सेज़) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को और विशेष बनाने वाले वक्ताओं में डॉ. राजेंद्र सिंह (निदेशक, अनुसंधान एवं विकास, एमआईटी), डॉ. हेमा नेगी (विभागाध्यक्ष, कृषि), डॉ. माधुरी गुप्ता (समन्वयक, इनक्यूबेशन सेल), श्रीमती सोनल मिश्रा (समन्वयक, प्लेसमेंट सेल – प्रोफेशनल कोर्सेज़) और डॉ. ऋषभ सिंह (विभागीय समन्वयक, कृषि) शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषभ सिंह (सहायक प्राध्यापक एवं विभागीय समन्वयक, कृषि) ने किया।

सभी गणमान्य अतिथियों के प्रेरणादायी उद्बोधनों और विभागीय गतिविधियों की प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here