इस प्रशिक्षण में बीबीए, बीकॉम और एमबीए के लगभग 180 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दो दिनों में ई-ट्रेन इंडिया की निदेशक आशी अग्रवाल एवं उनकी टीम, नेहरू प्लेस (नई दिल्ली) से आकर छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न टूल्स और तकनीकों की जानकारी दी। अंतिम दिन छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग की सैद्धांतिक अवधारणाएँ, कैनवा टूल पर प्रैक्टिकल अनुभव और क्विज़ के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यक्रम का समन्वय प्रो. (डॉ.) अंकुर गोयल (डीन – मैनेजमेंट) ने किया। उन्हें डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, शिवालिका गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, वाणी और गगन सिंह का सहयोग मिला। वहीं, डॉ. संदीप कपूर (विभागाध्यक्ष–कॉमर्स) एवं हिमानी मिश्रा (विभागाध्यक्ष–बीबीए) ने विशेष योगदान दिया।
संस्थान के निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान और प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें ऐसे कौशल-विकास कार्यक्रमों में नियमित भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment