मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. तनवीर इक़राम (इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज) ने एआई के वैश्विक नवाचारों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार और परिवहन जैसे क्षेत्रों में एआई की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को चेताया कि जहाँ एआई नए अवसर और रोजगार सृजित कर रहा है, वहीं डेटा गोपनीयता, नैतिकता और रोजगार पर प्रभाव जैसी चुनौतियाँ भी सामने आ रही हैं।
व्याख्यान का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) के.एल.ए. खान, विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम.आई.एच. अंसारी, प्रो. (डॉ.) सुनीत शुक्ला और प्रो. (डॉ.) प्रवीण कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को एआई जैसी उभरती तकनीक को समाजहित में प्रयोग करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के आयोजन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु सिरोही तथा वरुण कुमार रहे। संचालन लेखिका प्रकाश ने किया।
इस व्याख्यान में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाएँ रखीं। कार्यक्रम की सफलता में प्रेम किशोर गौतम, अमोल शर्मा, आयुष सिंघल, आज़ाद कुमार और सृष्टि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment