मेरठ। नवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) परिसर शुक्रवार रात पारंपरिक डांडिया नृत्य और गरबा की धुनों से सराबोर हो उठा। परतापुर बाईपास स्थित कैंपस में आयोजित भव्य डांडिया नाइट में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में सजीव रंग बिखेरते हुए भारतीय संस्कृति का अद्भुत नजारा पेश किया। डीजे लिओ की धुनों पर थिरकते युवाओं ने ऐसा माहौल बना दिया कि पूरा परिसर मानो गुजरात के डांडिया महोत्सव में तब्दील हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडेमिक्स डॉ. गौरव शर्मा, एचआर सोनल अहलावत, रीतिमा और अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पारंपरिक विधि-विधान के साथ शुरू हुए इस आयोजन में उत्साह का आलम ऐसा था कि संगीत बजते ही छात्रों के पांव अपने आप थिरकने लगे।
डीजे लिओ के ऊर्जावान म्यूजिक पर युवाओं ने देर रात तक गरबा और डांडिया की ताल पर धमाल मचाया। रंग-बिरंगी लाइट्स, झिलमिल सजावट और आकर्षक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने गरबा के हर दौर को और भी यादगार बना दिया। छात्राओं के पारंपरिक लहंगे-चोली और छात्रों के कुर्ता-पायजामा तथा काठीअवाड़ी स्टाइल ड्रेस ने माहौल को पूरी तरह गुजराती रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी फैकल्टी सदस्य भी छात्रों के उत्साह में शामिल हुए और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन प्रिया चौधरी ने उत्साहपूर्ण अंदाज में किया और पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा।
एमआईटी प्रबंधन ने बताया कि डांडिया नाइट का उद्देश्य न केवल छात्रों को मनोरंजन का अवसर प्रदान करना था बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति युवाओं में जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाना भी है। डीजे की धमाकेदार बीट्स और पारंपरिक नृत्य की लय ने इस रात को छात्रों के लिए अविस्मरणीय बना दिया।
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment