मेरठ। परतापुर बाइपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में यातायात पुलिस मेरठ एवं मिशिका सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि मिशिका समिति के अध्यक्ष अमित नगर, एमआईटी के निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी, डॉ. अंकुर वर्मा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि अनियंत्रित गति और नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में हर साल 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें करीब 1 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो जाती है। मेरठ में वर्ष 2025 में ही 397 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 40 प्रतिशत लोगों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने छात्रों को हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। बीबीए फर्स्ट ईयर के वासु जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीकॉम फर्स्ट ईयर की खुशी द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि बीसीए फर्स्ट ईयर की मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साक्षी अहलूवालिया, रूपल चौधरी, मीनाक्षी वर्मा, मानसी चौधरी, शिवालिका, शिखा चौहान, तहरीन, पल्लवी और अखिल गौतम सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment