News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, November 14, 2025

एमआईईटी पब्लिक स्कूल समूह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस

-नृत्य, संगीत, कार्निवल और रंगारंग कार्यक्रमों ने जीता बच्चों का मन


मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल समूह की मवाना रोड, जागृति विहार, पल्लवपुरम एवं शास्त्री नगर शाखाओं में बाल दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मधुर गीत प्रस्तुति से हुई, जिसे उपस्थित सभी बच्चों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्सव का आनंद बढ़ाया। बच्चों के मनोरंजन के लिए मंचित की गई लघु नाटिका ने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। इसी कड़ी में आयोजित नृत्य सदन प्रतियोगिता में सभी सदनों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं।

बाल कार्निवल कार्यक्रम दिनभर का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही फैशन शो, चित्रकला प्रतियोगिता और आपका पसंदीदा व्यक्तित्व की वेशभूषा प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, मैनेजर बरखा अग्रवाल, प्रिंसिपल जागृति विहार सिल्की वर्मा, प्रिंसिपल मवाना रोड रुपाली सहगल तथा प्रिंसिपल पल्लवपुरम ब्रांच नवनीत चड्ढा ने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here