न्यूटीमा हॉस्पिटल एवं कल्याणी पैथ लैब के सहयोग से 70 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मेरठ। मधुमेह दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा क्लब कार्यालय, बलवंत नगर में निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन न्यूटीमा हॉस्पिटल एवं कल्याणी पैथ लैब के सहयोग से किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, थायराइड (TSH) और लिपिड प्रोफाइल की निःशुल्क जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा नियमित जांच के महत्व को समझाना है। शिविर में कुल 70 लोगों का चिकित्सा परीक्षण एवं रक्त जांच की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। नियमित रक्त जांच कराना किसी भी बीमारी का समय रहते पता लगाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे समय पर उपचार संभव हो पाता है।
कार्यक्रम में अरुण वशिष्ठ, डॉ. सुधी कंबोज, डॉ. राशि अग्रवाल, डॉ. भावना गांधी, डॉ. स्तुति गिरी गोस्वामी, नवीन अरोड़ा, विपुल सिंगल, अंकुर गोयल, हर्ष गोयल, डॉ. रचना पंडित, आलोक सिसोदिया, कैप्टन चंद्रपाल सिंह यादव, सरबजीत कपूर, बनी सिंह चौहान, सुमित मिश्रा, संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, सुष्मिता गुप्ता, संध्या गर्ग, अक्षय गोयल, विवेक गर्ग, परवेज अली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment