News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 12, 2025

एमआईटी और रोसनी एग्री के बीच एमओयू, एआई आधारित कृषि नवाचार को मिलेगी मजबूती

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मोहाली स्थित रोसनी एग्री इन्फॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के बीच कृषि क्षेत्र में एआई आधारित तकनीक, डिजिटल नवाचार और छात्र कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू एमआईटी के निदेशक डॉ. केएलए खान और रोसनी एग्री के प्रबंध निदेशक राजीव तोमर द्वारा साइन किया गया। सहयोग के तहत दोनों संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सैटेलाइट एनालिटिक्स, डिजिटल एग्रोनॉमी और प्रीसिजन फार्मिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को कृषि अनुसंधान और छात्र परियोजनाओं से जोड़ने पर मिलकर काम करेंगे। रोसनी एग्री, जो फार्म एनालिटिक्स, क्लाइमेट डायग्नोस्टिक्स और मिट्टी इंटेलिजेंस जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने वाली एक अग्रणी डीप-टेक कंपनी है, इन्स्पेस,गूगल और पंतनगर विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के साथ भी कार्य करती है। इस सहयोग से छात्रों को प्रायोगिक प्रशिक्षण, उद्योग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, वास्तविक कृषि चुनौतियों पर आधारित परियोजनाओं पर काम करने के अवसर, तथा एग्री-टेक नवाचार में करियर निर्माण की नई राहें मिलेंगी। समारोह में डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. नीरज कांत शर्मा और रोसनी एग्री के वरिष्ठ विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। यह साझेदारी उत्तर प्रदेश और भारत की कृषि व्यवस्था में डिजिटल परिवर्तन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here