एमओयू का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स , इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग, साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी, ई-गवर्नेंस, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस सहित आधुनिक और उभरती तकनीकों के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त शोध, विकास और तकनीकी हस्तांतरण को बढ़ावा देना है।
निदेशक प्रो डॉ केएलए खान ने कहा कि यह साझेदारी उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक मजबूत पुल का काम करेगी। दोनों संस्थान मिलकर तकनीकी समाधान विकसित करने, नवाचार को बढ़ावा देने, रिसर्च को मजबूत करने और नई पीढ़ी के छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि यह समझौता आधुनिक तकनीकों के वास्तविक उपयोग और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षमता निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सी-डैक की ओर से अपूर्व कोहली (वैज्ञानिक ‘ई’), अरविंद कुमार (वरिष्ठ सलाहकार—नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन), देवदत्त ससमला (वैज्ञानिक ‘एफ’), डॉ. प्रियंका जैन (वैज्ञानिक ‘एफ’), सुनील कुमार (वैज्ञानिक ‘ई’), अनूराग राजपूत (वैज्ञानिक ‘डी’), ऋचा चौधरी तथा डॉ. शोयब अली उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment