एमआईईटी पब्लिक स्कूल में ‘स्पर्धा’ स्पोर्ट्स मीट का शानदार समापन, बच्चों ने दिखाया दमखम
विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम, मानसी और देवराज बने बेस्ट एथलीट,पटेल सदन प्रथम रहा
मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा’ का बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक पवार, कमांडिंग ऑफिसर 72 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ ने स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, मैनेजर बरखा अग्रवाल तथा प्रिंसिपल रूपाली सहगल,अजय चौधरी के साथ खेल मशाल प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया।
कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में मार्च पास्ट, ओथ टेकिंग सेरेमनी, एरोबिक्स, ताइक्वांडो, पिरामिड फॉर्मेशन, योग प्रेजेंटेशन, जिमनास्टिक और पीटी ड्रिल जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया।
मीट के दौरान लेमन रेस, रेडी फॉर स्कूल रेस, हूला हूप रेस, बटरफ्लाई रेस, शॉर्ट हर्डल रेस, बनाना रेस, कौन बैलेंस रेस, चॉकलेट रेस, सबवे सर्फर रेस, थ्री लेग रेस, लेमन स्पून रेस और 100 मीटर रेस,400 मीटर रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वरिष्ठ वर्ग के लिए शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं हुईं।
परिणामों में नौवीं कक्षा की मानसी तोमर को बेस्ट फीमेल एथलीट और 11वीं कक्षा के देवराज पुंडीर को बेस्ट मेल एथलीट का पुरस्कार मिला। ओवरऑल बेस्ट सदन में पटेल सदन 394 अंकों के साथ प्रथम, बोस सदन 390 अंकों के साथ द्वितीय, भगत सदन 270 अंकों के साथ तृतीय तथा आजाद सदन 256 अंकों के साथ चतुर्थ रहा। बेस्ट मार्च पास्ट अवॉर्ड आजाद सदन को मिला। स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने पहली बार 72 यूपी बटालियन के साथ मार्च पास्ट कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
200 मीटर गर्ल्स (कक्षा 9) में आर्या वशिष्ठ 72 सेकंड में प्रथम, निष्ठा 33 सेकंड में द्वितीय और जारा 34.5 सेकंड में तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर बॉयज (कक्षा 8) में अमीश मलिक 14 सेकंड में प्रथम, अर्पित 14.15 सेकंड में द्वितीय और दश 14.30 सेकंड में तृतीय रहे। थ्री लेग रेस (कक्षा 8 गर्ल्स) में आकाश–पूर्णिमा प्रथम, कनक–अंशिका द्वितीय तथा सालवी–अगम्य तृतीय स्थान पर रहीं। शॉट पुट (कक्षा 9) में आदित्य ने 6.6 मीटर गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित (6.1 मी.) द्वितीय तथा शिवांक (6 मी.) तृतीय रहे।
जैवलिन थ्रो (कक्षा 11) में देवराज 27 मीटर के साथ प्रथम, अभिनव 19 मीटर के साथ द्वितीय तथा अंशुमन 16.35 मीटर के साथ तृतीय रहे।
डिस्कस थ्रो (कक्षा 9) में देव चौधरी 20.1 मीटर के साथ प्रथम, अभिनव 19.75 मीटर के साथ द्वितीय और निशांत 16.75 मीटर के साथ तृतीय रहे।
400 मीटर रिले रेस (कक्षा 9) में उदय, विधान, कुशल, शौर्य की टीम प्रथम, आर्यन, देवांश, अमीश, कृष्णा द्वितीय और अभिनव, पार्थ, अर्जुन, मुदित तृतीय रहे।
सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है, इसलिए खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक पवार ने कहा कि खेल बच्चों में सामाजिकता, सहयोग और परोपकार की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन में पीई विभाग के हेड विजित चौधरी, सुमित कुमार, आकाश, विशाल, किरन, रेखा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन सोनिका ने किया।
No comments:
Post a Comment