वरिष्ठ चिकित्सकों व वैज्ञानिकों ने एड्स रोकथाम पर दिए महत्वपूर्ण सुझाव, छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
मेरठ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (VIMS) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता और एड्स जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए वरिष्ठ चिकित्सकों, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एड्स के फैलाव, लक्षण, रोकथाम और उपचार पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ IAS डॉ. बाल्मीकि प्रसाद, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्णकांत दवे, डीन डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.एन. सिंह, डॉ. नीरज, डॉ. अलंकृता जैन, डॉ. आलोक सहित अन्य वरिष्ठजनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अपने संबोधन में संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि "एड्स न केवल एक जानलेवा महामारी है, बल्कि एक सामाजिक अभिशाप भी है। वेंकटेश्वरा समूह सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर इसके उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा।" उन्होंने कहा कि नाको (NACO) के सहयोग से एड्स नियंत्रण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, फिर भी स्वास्थ्य पेशेवरों की जिम्मेदारी पहले से अधिक महत्वपूर्ण है।
मुख्य वक्ता डॉ. बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि "एड्स आज भी दुनिया की सबसे घातक लाइलाज बीमारियों में शामिल है। प्रभावी इलाज या टीका उपलब्ध न होने से प्रतिवर्ष लाखों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवाते हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि इस बीमारी को 2030 तक जड़ से समाप्त करने में अपना प्रभावी योगदान देंगे।"
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि एड्स की रोकथाम में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सबसे अहम है। संगोष्ठी को डॉ. बी.एन. सिंह एवं डॉ. (कर्नल) नीरज सिधान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव और रोकथाम के संदेश देकर लोगों को जागरूक किया तथा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अलंकृता जैन ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. आलोक कुमार, डॉ. रवि शास्त्री, डॉ. अलंकृता जैन, डॉ. रमाशंकर, एस.एस. बघेल, डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment