खेल, उमंग और उत्साह से गूंजा एमआईईटी स्कूल परिसर, विद्यार्थियों ने जीते शानदार खिताब
मेरठ। जागृति विहार स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा’ का रविवार को उत्साहपूर्ण समापन किया गया। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् मधु वत्स, बाल कल्याण समिति सदस्य पूनम शर्मा, स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण, तथा प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने खेल मशाल प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने कहा कि जीवन में प्रगति के लिए सीखने की जिज्ञासा और अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च-पास्ट आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।
खेल मैदान में ताइक्वांडो, विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताएँ, लेमन रेस, बैकवर्ड रेस, रैबिट रेस, बेलून गेम, हर्डल रेस और थ्री लेग रेस जैसी कई रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं।
प्रतियोगिता के परिणामों में आज़ाद हाउस को बेस्ट मार्च-पास्ट का खिताब मिला। अदिति डोभाल और सियोना सिंह को बेस्ट एथलीट मीट घोषित किया गया, जबकि लविश कुमार बेस्ट बालक एथलीट रहे। पटेल हाउस को बेस्ट हाउस का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
अंडर–12 बॉयज़ वर्ग में देवांश गुप्ता, पर्व शर्मा, ओम गुप्ता, अंशुमान वर्मा आदि विजेता रहे, जबकि अंडर–12 गर्ल्स वर्ग में युविका, सोनिया सिंह, आन्या तोमर, हर्षिता गोयल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंडर–15 बॉयज़ वर्ग में कार्तिक अधाना, यूवी, वैभव सिंह, ध्रुव भाटी विजेता रहे, जबकि अंडर–15 गर्ल्स में यशिका, आदित्री डोभाल, सिमरन सिंह, वाणी गोयल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंडर–18 वर्ग में वंश शर्मा और नित्य कुमारी समेत कई विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने भी विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अभिभावक वर्ग में रिंकू कुमार और दीपिका सिंह विजयी रहे।
स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है, इसलिए खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने कहा कि खेल बच्चों में सामाजिकता, सहयोग और परोपकार की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment