मेरठ। पल्लवपुरम फेस–2 स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक दो दिवसीय खेल दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रिंजौय बनर्जी, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, मैनेजर बरखा अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य नवनीत चड्ढा द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विद्यालय स्तुति और अनुशासित मार्च पास्ट ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेलों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर महत्व की प्रेरणादायी सीख दी। विभिन्न कक्षाओं की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें नर्सरी की मंकी रेस में धृति, काशवी और आरोही क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। इसी प्रकार एलकेजी की हूप बैलेंस रेस में मिरान–रिदम प्रथम, समृद्धि–अर्निका द्वितीय, तथा नव्यांश–एरिश तृतीय रहे। यूकेजी की होप एंड जंप रेस में अतिक्ष–शिवांश ने प्रथम, सियारा–प्रिशा ने द्वितीय तथा करनजीत–अर्णव और प्रद्योत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक की बालिका दौड़ में अन्य–गौरांशी प्रथम, अमायरा–तेजस्विनी द्वितीय तथा आयरा–अव्या तृतीय रहीं। बालक वर्ग में सूर्यवर्धन प्रथम, अद्विक–आदित्य द्वितीय तथा अनिरुद्ध–एरिक–रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन में अनामिका, अंशिका चौहान और कीर्ति ने बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में आदित्य चौहान प्रथम, नहन द्वितीय तथा शिवांश–विराज तृतीय रहे। कक्षा चार में कृष्ण, सोहन और आयुष; बालिका वर्ग में वाणी प्रथम जबकि कनक, सयांशी, अन्य और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा पांच में वेदिका प्रथम और तमन्ना द्वितीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में विनायक शर्मा प्रथम, अर्पित चौहान द्वितीय और आकर्ष बंसल तृतीय रहे। कक्षा छह में परी–आरोही प्रथम, ट्विंकल द्वितीय व अवनी तृतीय रहीं, वहीं बालक वर्ग में ईशान–कार्तिक–विवाह ने प्रथम, रणविजय–पथ ने द्वितीय तथा रुद्राक्ष–विजित–धैर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में आराध्या, लक्षिता और वेरोनिका बालिका वर्ग में विजेता रहीं, जबकि बालक वर्ग में अभी–शिवांश प्रथम, हितांश द्वितीय और शुभ तृतीय रहे। कक्षा आठ की बालिका दौड़ में अक्षय धनकड़ प्रथम, अंशिका सैनी द्वितीय और मानसी सोम तृतीय स्थान पर रहीं, वहीं बालक वर्ग में सबर–समर्थ प्रथम, अभिनीर–शुभ द्वितीय तथा विहान पांडे, कुशल, रुद्र प्रताप सिंह और हर्ष खोसला तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान कक्षा 8 के परीक्षित गोले को राष्ट्रीय सब-जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया गया।
सदनवार खेलों में पटेल सदन ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट एवं वॉलीबॉल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि खो-खो में बोस सदन विजयी रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक भक्त सदन और कक्षा 6 से 8 तक बोस सदन चैंपियन बने। सर्वश्रेष्ठ एथलीट (गर्ल) का खिताब अंशिका धनकड़ ने अपने नाम किया, जबकि संपूर्ण खेल दिवस में बोस सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया। शिक्षकों की दौड़ में सोनल अरोड़ा प्रथम, प्राची तेवतिया द्वितीय और नंदिनी वशिष्ठ तृतीय रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में रोहित, कनिका, शिखा, कावेरी, मधु सहित सभी अध्यापकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का हर्षोल्लासपूर्ण समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment