एमआईटी में इंस्पायर कैंप का सफल समापन, स्टूडेंट बोले भविष्य को लेकर तय हुई योजनाएं
भारत सरकार
के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ
टेक्नोलॉजी में इंस्पायर साइंस कैंप का रविवार को समापन हुआ इस पांच दिवसीय इंस्पायर
कैंप में उत्तर प्रदेश से 15 स्कूलों के 150 मेधावी छात्र-छात्राओं ने साइंस विषय को
समझा और भविष्य को लेकर योजनाएं भी तैयार की
पूर्ण रूप से रहा सफल कैंप
कैंप के कोऑर्डिनेटर
डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस कैंप में यूपी से 15 स्कूलों के 150 छात्र छात्राओं
ने पांच दिवसीय कैंप का आनंद लिया उन्होंने बताया कि भारत के विकास के लिए वैज्ञानिक
और तकनीकी विकास बहुत आवश्यक है इस तरह से बेसिक साइंस में रूचि बढ़ाने और वैज्ञानिक
सोच बढ़ाने के उद्देश्य से यह कैंप पूर्ण रूप से सफल रहा
नवाचार में प्रथम पुरस्कार
युगल किशोर को मिला
इंस्पायर
कैंप के दौरान नवाचार विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें प्रथम पुरस्कार
युगल किशोर गोयल, बीबीएसएसएम इंटर कॉलेज, मेरठ द्वितीय पुरस्कार हर्षी, आरजी इंटर कॉलेज,
मेरठ, तृतीय पुरस्कार अंजली प्रजापति, सेठ बीके महेश्वरी स्कूल, मेरठ को दिया गया इस
प्रकार निबंध प्रतियोगिता में टॉप टेन को पुरस्कार दिए गए
शिक्षाविद को हुआ व्याख्यान
वहीं अंतिम
दिन तकनीकी सत्र में कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के प्रोफेसर संतोष कुमार ने भूविज्ञान
विषय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गुरविंदर सोदी ने फोरेंसिक साइंस पर और कुरुक्षेत्र
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमडी शर्मा ने अभाज्य संख्या गणित विषय पर अपना व्याख्यान
दिया
स्टूडेंट
से बातचीत
काफी रोचक लगा
इंस्पायर में आकर बहुत अच्छा लगा। व्याख्यान के दौरान बहुत कुछ जानने को मिला। साइंस विषय काफी रोचक है। बस इसे प्लानिंग के तहत पढ़ाई की जाएं तो कॅरियर अच्छा है।
-शिवम डांगी
व्याख्यान से मिली जानकारी
कैंप में व्याख्यान सुनने के बाद बहुत कुछ जानकारी अपडेट हुई। इससे पढ़ाई में बहुत सहयोग मिलेगा।
-शुभंकर पाराशर
फ्यूचर का बना प्लान
स्कूल की पढ़ाई के बाद पहली बार इस तरह के कैंप में आना हुआ। इस दौरान साइंस से पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्यूचर में क्या तैयारी करना है। इसे लेकर क्लियर हुआ।
-शालनी गिरी
विवि में हो इंस्पायर
इस तरह के इंस्पायर कैंप का आयोजन कॉलेज के साथ विवि में होना चाहिए। इससे बहुत नई जानकारी विवि स्तर पर मिलेगी।
-रमसा
नोट्स बनाएं
इंस्पायर कैंप के दौरान कैमेस्टी की पढ़ाई के लिए क्या महत्वपूर्ण टिप्स होंगे। इसके बारे में यहां आने पर जानकारी मिली। इस सभी टिप्स का नोट्स बनाया है।
-अतुल पाठक
साइंस कैंप को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु शर्मा, एचओडी गौरव शर्मा, स्वाति शर्मा, आयुष सिंघल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




No comments:
Post a Comment