राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों पर शिक्षाविद देंगे व्याख्यान
बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में भविष्य संचार और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 17 जुलाई से 18 जुलाई तक किया जाएगा । इस दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों पर शिक्षाविद द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा । जिसका उद्देश्य नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है । अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक विनय मंगल, एकेटीयू के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर मनीष गौड़ मौजूद रहेंगे ।
कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर योगेंद्र कुमार प्रजापति और डॉ विमल ने बताया कि सम्मेलन में ताईवान, रशिया, जापान, कोरिया जैसे देशों से भी शोध पत्र सम्मिलित होंगे, जिन पर व्याख्यान दिया जाएगा । अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एमआईईटी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर प्रदीप पंत, मुकेश रावत, पुनीत मित्तल, अंकुर गर्ग आदि मौजूद रहेंगे ।

No comments:
Post a Comment