एमआईटी में सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में नए सत्र के सभी विद्यार्थी मौजूद रहें ।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता मौजूद रहे, उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उसमें अपनी रुचि बनाएं, क्योकि जब आप किसी भी विषय में या किसी भी क्षेत्र में रूचि बढ़ाते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलती है, उन्होंने छात्रों को बताया कि आप बड़ी सोच रखें क्योंकि "छोटी सोच और पैर की मोच व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देती" । उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज में अनुशासित और नियमित रहने के लिए सलाह दी ।
प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शिष्टाचार का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शिष्टाचार जरूरी है, और छात्रों को कहा कि कॉलेज में रैगिंग बिल्कुल नहीं होगी, अगर कोई ऐसी घटनाएं या विवाद होता है तो विद्यार्थी इसकी सूचना तुरंत अपने शिक्षकों को दें ।
कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ,निदेशक डॉ संजीव महेश्वरी, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ एनके शर्मा, अंकित ,अनीशा देशवाल, चारू खंडूजा, स्वाति शर्मा,अजय चौधरी मौजूद रहे ।



No comments:
Post a Comment