News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, October 14, 2019

सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण


न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं द्वारा निर्माणाधीन दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे के पिलखवा मेरठ सेक्शन पर साइट विजिट किया गया। इस साइट विजिट के दौरान छात्रों ने निर्माण में उपयोग आने वाले अनेकों नवीनतम उपकरणों और प्रणालियों जैसे मोटर ग्रेडर, कंक्रीट पंप, बैचिंग प्लांट एवं हॉट मिक्स प्लांट को कार्य करते देखा और प्री स्ट्रेसिंग प्रणाली को विस्तार से समझा। इसके अतिरिक्त छात्रों ने प्रयोगशाला में किए जाने वाले तमाम प्रशिक्षणओं का अध्ययन किया। 

इस साइट विजिट से छात्रों को अपने जीवनकाल के कार्यरत अवसर में पद की जिम्मेदारियों का निर्वाह करने में आसानी होगी। इस साइट विजिट का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति से किया गया था। इस अवसर पर कार्यरत जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक बुलन कुमार नाथ, अतुल पांडे, एवं देवेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को पूरी कार्यप्रणाली और परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। छात्र छात्राओं को इस प्रकार की नई जानकारी अत्यंत रुचिकर लगी। 


एमआईईटी मेरठ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से अशोक कुमार गर्ग, कृष्णा मद्धेशिया, नेहा राणा, मीनाक्षी सिंघल ने साइड विजिट में भाग लिया और छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here