News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, October 14, 2019

एमआईईटी में क्लाउड साक्षरता दिवस मनाया



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| एमआईईटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में अमेज़न वेब सर्विस और आईसीटी अकादमी के सहयोग से दो दिवसीय क्लाउड साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया | इसमें लगभग 500  से अधिक छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया इस आयोजन में  क्लाउड  कंप्यूटिंग  की मौलिक जानकारी दी गयी | वर्तमान समय में क्लाउड कंप्यूटिंग की मांग को देखते हुए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए  आयोजन किया गया | इस दौरान प्रोफेसर प्रदीप पंत ,नगरेश कुमार और मृगांक सिंघल का मुख्य योगदान  रहा | आईसीटी अकादमी की तरफ से  आनंद बाबु,दीपांश और जीतेन्द्र का मुख्य सहयोग रहा |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here