News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 12, 2020

एमआईईटी के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण



न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में औद्योगिक भ्रमण किया । छात्रों को शुगर मिल के तकनीकी विशेषज्ञों ने टरबाइन द्वारा बिजली बनाने की विधि को समझाया । छात्रों को चीनी का उत्पादन व विभिन्न प्रकार के टेस्ट के बारे में बताया और चीनी बनाने की प्रक्रिया को समझाया । 

छात्रों ने रुचि लेते हुए शुगर मील की कार्यप्रणाली और उसके संचालन की जानकारी ली । संस्थान के उपाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने कहा कि हर सेमेस्टर में इस प्रकार के भ्रमण कराया जाता है,जिससे छात्रों का सम्पूर्ण विकास हो सके । विभागाध्यक्ष डॉ एके भारद्वाज ने कहा कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग भविष्य में अन्य बड़ी कंपनियों में भी औद्योगिक भ्रमण की योजना बना रहा है । इस भ्रमण का नेतृत्व श्वेता शुक्ला, विपिन, अविनाश, पुनीत ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here