न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ व गजरौला एवं"विम्स"मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज वैश्विक महामारी"कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 19वें दिन आज जिलाधिकारी अमरोहा उमेश मिश्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मेघसिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ "विम्स"का दौरा कर वहाँ वैश्विक महामारी"कोरोना"से निपटने के लिए अपग्रेड किये गए"आइसोलेशन वार्ड",क्वारंटाइन वार्ड, एवं इमरजेंसी यूनिट का दौरा कर वहा की चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने"विम्स"की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की घड़ी में वेंकेटेश्वरा समूह ने आगे बढ़कर चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, गाँव/कस्बो को सेनिटाइज़ेड करने, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, आम आदमी को सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराने, गरीबों, बेसहाराओं को भोजन उपलब्ध कराने जैसे जनकल्याणकारी कार्य करते हुए एक मिसाल पेश की है। उन्होंने जनपद के बाकी स्वास्थ्य केंद्रों से भी आगे आकर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की अपील की।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मेघसिंह ने कहा कि जिला हॉस्पिटल एवं विम्स को मिलाकर जनपद मैं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर इनको और बढ़ाया जा सकता है l
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर पहले से उपलब्ध वेंटिलेटर के अलावा 10 नए वेंटिलेटर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों से मरीजों को लाने के लिए 2 नई एम्बुलेंस खरीदने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिये गए हैं।प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कोरोना से जीतने की इस जंग मैं अगले 15 दिनों को निर्णायक बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल प्रबंधन एवं प्रशासन इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, एवं इस संकट में वेंकटेश्वरा परिवार दिन रात देश के साथ खड़ा है।इस अवसर पर वेंकटेश्वरा की टीम में डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ सिमरन चौधरी, डॉ गौतम गुप्ता नर्सिंग हैड पॉलिन एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment