News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 1, 2020

कोरोना पर पोस्टर बनाकर चलाया जागरूकता अभियान





न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। बागपत बाईपास स्थित एमआइईटी के बीएड विभाग नें विश्व के लिए जानलेवा खतरा बना कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता अभियान की शुरुआत की  है। इसके तहत कालेज के छात्र-छात्राओं ने घर से ही ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से ,कोरोना हारेगा और देश जीतेगा , विषयक पर पोस्टर, चित्रकला और स्लोगन बनाकर जागरुकता अभियान की शुुरुआत की है। इस अभियान की कोऑर्डिनेटर संगीता जुयाल ने बताया कि  छात्र-छात्राओं ने एक चेन सिस्टम की तरह कोरोना वायरस पर पोस्टर ,स्लोगन बनाकर उसे फेसबुक ,वाट्सएप ,आदि के माध्यम से  ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा कर उन लोगो से भी उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहां है । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस वायरस के प्रति जागरुकता पैदा हो सके । 


पोस्टरों के माध्यम से  लोगों को बताया कि वे साबुन व साफ पानी से अपने हाथ दिन में कई बार धुलें। खांसते व छीकते वक्त अपना नाक टीशू व रूमाल से ढंकें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बात करें। प्राचार्य डा सचिन कौशिक ने कहां कि इस अभियान का उद्देश्य कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता पैदा करते हुए सामाजिक संदेश भी देना भी है । कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इस दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ नितिन शर्मा, अजय चौधरी ने छात्रों का ई-मेल द्वारा उत्साहवर्धन किया और संस्थान के सभी छात्रों को अधिक से अधिक ऑनलाइन शेयर करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here