न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला/मेरठ एवं"विम्स"मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज वैश्विक महामारी"कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 21वें दिन आज अपने हॉस्पिटल के आइसोलेशन में कल भर्ती किये गए कोरोना संदिग्ध 21 मरीजों को हॉस्पिटल के चिकित्सकों नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की समर्पित टीम दिन रात उच्च स्तरीय उपचार देने मे जुटी हुई है। इसके अलावा उनके लिए भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।वेंकटेश्वरा समूह के चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने"कोरोना"से निपटने की तैयारियों पर बात करते हुए कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट की घड़ी में वेंकेटेश्वरा समूह ने आगे बढ़कर चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, गाँव/कस्बो को सेनिटाइज़ेड करने, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, आम आदमी को सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराने, गरीबों, बेसहाराओं को भोजन उपलब्ध कराने जैसे जनकल्याणकारी कार्यो को लगातार चला रखे है। उन्होंने जनपद के बाकी स्वास्थ्य केंद्रों से भी आगे आकर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की अपील की।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मेघसिंह ने कहा कि जिला हॉस्पिटल एवं विम्स को मिलाकर जनपद मैं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर इनको और बढ़ाया जा सकता है l श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर पहले से उपलब्ध वेंटिलेटर के अलावा 10 नए वेंटिलेटर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों से मरीजों को लाने के लिए 2 नई एम्बुलेंस खरीदने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिये गए हैं,जिनकी 8-10 दिन में डिलीवरी मिल जाएगी।प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कोरोना से जीतने की इस जंग मैं अगले 15 दिनों को निर्णायक बताते हुए कहा कि पूरा हॉस्पिटल प्रबंधन एवं प्रशासन इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, एवं इस संकट में वेंकटेश्वरा परिवार दिन रात देश के साथ खड़ा है।इस अवसर पर वेंकटेश्वरा की टीम में डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. शिवम गुप्ता, डॉ सिमरन चौधरी, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ. डॉ एस दुबे नर्सिंग हैड पॉलिन एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा।
Thursday, April 2, 2020
21वें दिन विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल उच्च स्तरीय उपचार देने मे जुटी
About NewsUP 24x7
Newsup24x7 is an online news portal where you can find all the important and trending news near about you.
मेरठ
Labels:
मेरठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment