मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय परिसर एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ते हुए लगातार 21वें दिन स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पैरामेडिकल टीम ने सेनिटिज़्ड, सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाते हुए पांचली, नानू, दबथुआ गांवों में ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी एवं फिनाइल का सैनिटाइजर घोल तैयार कर छिड़काव किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बैंक परिसरों एवं एटीएम कक्षों को भी पूरी तरह सेनिटिज़्ड किया गया।
![]() |
| गांव में छिड़काव करते हुए, मास्क बांटते हुए |
कटेश्वरा के कुलाधिपति व ग्रुप चैयरमेन डा. सुधीर गिरी एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने रविवार रात्रि 9 बजे 9 मिनट पर सभी लाइट्स बंद करके मोमबत्ती, दिए या टॉर्च जलाकर कोरोना को हराने की इस जंग को जीत के प्रकाश पर्व के रूप में मनाने का आहवान किया। इस दौरान भीड़ भाड़ वाले एरिया बैंक कर्मचारियों, ग्राहकों, सब्जी व फल विक्रेताओं को सेनिटाईज़्ड मास्क एवं सेनिटाइज़र्स वितरण किये गए। अगले 15 दिनों तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम में डा. विनोद सिंह, डा. जावेद अहमद, डा. गौरव शर्मा, डा. अतुल अग्रवाल, डा. सिमरन चौधरी, डा. गौतम गुप्ता, विश्वास राणा उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment