- फाइट अगेंस्ट कोरोना लगातार 23वा दिन
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ परिसर एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ते हुए लगातार 23 वें दिन स्वास्थ्यकर्मियों सफ़ाईकर्मियों पैरामेडिकल टीम व अन्य स्वास्थ्य सेवियों की टीम ने आज इसके विरुद्ध सेनिटिज़ सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाते हुए जनपद के सरूरपुर भूनी पथौली गाँवो में ब्लीचिंग पाउडर फिटकरी एवं फिनाइल का सैनिटाइजर घोल तैयार कर तीनों गाँवो मैं स्प्रे मशीनसे छिड़काव कर गाँवो को पूरी तरह सेनिटाइज़ किया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बैंक परिसरों एवं ए टी एम कक्षों को भी पूरी तरह सेनिटिज़्ड किया व बैंक प्रबंधक व अन्य स्टाफ को सेनिटिज़्ड मास्क व हैंड सैनिटाइजर प्रदान किये गए।
इसके साथ-साथ श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं ग्रुप चैयरमेन डॉ सुधीर गिरी ने बताया कि राज्य सरकार की अपील एवं जिला प्रशासन के अनुरोध पर 640 बेडे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल विम्स को इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह अमरोहा जिला प्रशासन को सौप दिया है।वह मेरठ बायपास स्थित ष्वेंकेटेश्वरा परिसर को भी जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन यूनिट के रूप में उपयोग करने के लिए मेरठ जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि कोरोना से जीतने की इस जंग मैं आज गाँवो को सेनिटिआईज़्ड करने के अलावा भीड़भाड़ वाले एरिया बैंक कर्मचारियों ग्राहकों सब्जी व फल विक्रेताओं को भी सेनिटाईज़्ड मास्क एवं सेनिटाइज़र्स वितरण किये गए।अगले 15 दिनों तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा।जिला स्वास्थ्य विभाग एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम में डॉ विनोद सिंह डॉ जावेद अहमद डॉ गौरव शर्मा विजयपाल एवं वेंकटेश्वरा की टीम में डॉ सुशील शर्मा डॉ अतुल अग्रवाल डॉ सिमरन चौधरी डॉ गौतम गुप्ता नर्सिंग हैड पॉलिन एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा। कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने 25 अप्रैल तक जनपद के 45 गांवों तीन गाँव प्रतिदिन टैंकर एवं मशीनों द्वारा सैनिटाइज करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।चिकित्सा अधीक्षक विम्स डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि गाँवो मैं ग्राम प्रधानो चिकित्सा कार्य देख रहे चिकित्सा बंधुओं एवं रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को भी सेनिटिज़्ड मास्क एवं हैंड सैनीटाइज़र्स भेंट किये जा रहे हैं



No comments:
Post a Comment