![]() |
| छात्र परमजीत धनकड़ |
मेरठ। लोहिया नगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा नर्सरी के छात्र परमजीत धनकड़ ने प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर दीप जलाएं और गो कोरोना गो का संदेश दिया। लोहिया नगर में बच्चों ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आवाहन पर दीए जलाकर नागरिक एकजुटता का संदेश दिया। दीपशिखा चौधरी और परमजीत धनकड़ ने दीप जलाकर और हाथों में गो कोरोना गो का पोस्टर लेकर कोविड-19 से लड़ने की जंग का संदेश दिया। परमजीत धनकड़ और दीपशिका चौधरी सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी कक्षा के बच्चे हैं। बच्चों ने एक- एक दीपक जलाये और प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास सभी को कराया कि हम सब सिर्फ एक ही मकसद के लिए लड़ रहे हैं, और वो है कोरोना का खात्मा।

No comments:
Post a Comment