न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। कोरोना आपदा के बीच छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल लॉक डाउन के पहले ही दिन से अपने निजी प्रयासों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग करके उनका इलाज कर रहा है साथ ही सुभारती अस्पताल के डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात डयूटी करके सेवाभाव के साथ मरीजों का इलाज कर रहे है जिसमें अस्पताल के आइसोलेशन व क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती मरीजों की निगरानी की जा रही है साथ ही मरीजों को दवाईयों से लेकर खाने आदि की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच सोमवार को सुभारती अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति के नेतृत्व में 15 डाक्टरों की टीम ने श्रमिक बस्ती में जाकर वहां सभी को खाने का वितरण किया एवं सभी मजदूरों की स्वस्थ की जांच कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंक भी की गई। डाक्टरों की टीम ने 201 मजदूरो की स्क्रीनिंग करके उनके स्वास्थ की जांच की तथा जो लोग बीमार मिले उन्हें दवाईयां भी दी गई।
सुभारती अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने कहा कि जीवन में मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नही है और इसी उद्देश्य से सुभारती अस्पताल हमेशा की तरह जनता को स्वस्थ लाभ दे रहा है लेकिन विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने से मजदूर वर्ग के लोगो को आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेकर सेवाभाव के उद्देश्य से उनके उत्थान हेतु खाने के पैकेट वितरित किये गये है। उन्होंने बताया कि खाने के पैकेट देने के साथ बस्ती के 201 लोग जिसमें महिलाएं, पुरूष एवं बच्चें शामिल है इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ की जांच की गई तथा दवाईयां भी दी गई। उन्होंने बताया कि बस्ती में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु डाक्टरों ने सभी मजदूरों का ज्ञान वर्धन कर बचाव के उपाए भी बताए जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करने पर जोर दिया गया व घरो में रहकर सतर्कता बरतने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि एमटीवी बुद्धिस्ट रिलीजियस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट जिसके अंतर्गत सुभारती अस्पताल का संचालन किया जा रहा है जिसका मूलमंत्र है कि जनता को सर्वसुलभ चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करके देश को सशक्त बनाया जाएं।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि आपदा के समय देश के लोगो को एक जुटता का परिचय देकर कोरोना वायरस से लड़ना है तथा भारत की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि एमटीवी बुद्धिस्ट रिलीजियस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट एवं छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल अपने निजी प्रयासों से कोरोना की महामारी को रोकने के लिये लगातार प्रयासरत है। उन्होंने सुभारती अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति के नेतृत्व में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सभी डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार डाक्टरों ने मजदूरों के बीच जाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी व उनके स्वास्थ की जांच की साथ ही खाने के पैकेट देकर उनकी सेवा की है वह बहुत सराहनीय काम है। इस अवसर पर डा. विक्की, डा.मयंक आदि का विशेष सहयोग रहा।



No comments:
Post a Comment