- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वेंकटेश्वरा में जागरूकता रैली निकाली
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विंस मलटी-इसपेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रस्तावित विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वस्थ विश्व की कामना के साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भारत से पूरी तरह उखाड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए आगाह करते हुए सभी से घरों में रहने की अपील की गई। जागरूकता रैली को आज विश्वविद्यालय के सीवी रमन परिसर से विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं वेंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी एवं प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में कुलाधिपति डॉक्टर सुधीर गिरि ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ डे पर पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा है।
भारतवर्ष में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
की दूरदर्शी सोच के कारण हम इसको काफी हद तक समेटने में कायम रहे हैं। सुधीर गिरि ने
इस जंग में वेंकटेश्वरा परिवार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए दिन रात देश के साथ खड़ा
होने की बात कही। प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि हमें बहुत ही अनुशासित
तरीके से लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है
केवल प्रशासन, मेडिकल, पैरामेडिकल, नरसिंग, पुलिस एवं सैन्य कर्मी व मीडिया कर्मियों
आदि के अलावा अन्य व्यक्ति बहुत जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले। कुलाधिपति
डॉ सुधीर गिरी ले पूरे विश्व को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जल्द
ही इस महामारी से मुक्ति की उम्मीद जताई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर पीयूष पांडे मुख्य
चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ प्रेम साहनी ,डॉ सुरेंद्र सिंह,
डॉ एस दुबे, डॉक्टर सिमरन चौधरी, डॉ अतुल अग्रवाल, आनंद नगर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास
राणा उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment