News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 11, 2020

अब मरीज घर बैठे ही वेब ऐप के जरिए डाक्टरों से प्राप्त कर सकेंगे परामर्श



न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। शास्त्रीनगर निवासी एक फ्रीलांसर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक ऐसा वेब एप बनाया है, जिससे मरीज व उसके तीमारदार को घर बैठे ही परामर्श मिल सकेगा। शास्त्रीनगर सेक्टर 11 के रहने वाले इमरान खान पेशे से एक फ्रीलांसर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। कोरोना वायरस  के कारण पूर्णत: लॉक डाउन की विपरीत परिस्थितियों में इमरान खान ने इलाज  करने व चिकित्सा साधनों को सटीक और बेहतर बनाने के लिए 15 दिनों में एक डॉक्टर प्रिसक्रिप्शन वेब एप का डेवलपमेंट किया है। यह वेब एप मोबाइल, टेबलेट व लैपटाप में इंटरनेट द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। 


इस ऐप में  मरीज अपना अकाउंट बनाकर अपनी बीमारी व जांच प्रतिवेदन को टेक्स्ट वे पिक्चर के रूप में अपलोड कर डॉक्टर से परामर्श प्राप्त कर सकता है। चिकित्सक लॉगिन के लिए डॉक्टर्स को अपनी विशेषता के आधार पर इस ऐप में अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा और मरीजों से प्राप्त डाटा के आधार पर ऑनलाइन परामर्श दिया जा सकता है। 

यहीं नहीं इस ऐप में मरीज के हर प्रकार के पूर्व परामर्श, बीमारी, निदान, जांच प्रतिवेदन एवं शिकायतों का ऐतिहासिक डाटा रखा जा सकता है  जिससे भविष्य में दी जाने वाली परामर्श को सटीक व बेहतर बनाया जा सके। यह ऐप 4जी नेटवर्क के साथ-साथ 3जी या 2जी नेटवर्क पर भी भली-भांति काम करेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी इसका लाभ उठा सकते हैं। लॉक डाउन पूर्ण होने के बाद इमरान खान इस वेब एप को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। 

1 comment:

Your Ads Here

Your Ads Here