![]() |
| प्रदेश अध्यक्ष काजी सादाब |
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष काजी सादाब ने जली कोठी पर पुलिस टीम पर किए पथराव की कड़ी निंदा की। उन्होंने पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। जिससे वह दौबारा इस तरह की घटनाओं को दोहराए नहीं। उन्होंने जनपद के मुस्लिम भाईयों से शासन-प्रशासन व डाक्टरों की टीम को सहयोग करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कहा कि कोराना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसी भयंकर महामारी से लडऩे के लिए केन्द्रीय व राज्य सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे रही है। पुलिस, डाक्टरों की टीम, पत्रकार भाई सभी ऐसी परिस्थिति में सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनका पूरा सहयोग करे।

No comments:
Post a Comment