- जनपद में संचालित 35 कम्युनिटी किचन से जरूरतमंदों को दिए जा रहे 35000 खाने के पैकेट- जिलाधिकारी
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। सांसद राजेंद्र अग्रवाल व जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने रविवार को बैजल भवन में सामुदायिक रसोई का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस संकल्प के साथ सभी कार्य करें। सांसद ने वहां रसोईघर का निरीक्षण किया तथा सांसद व जिलाधिकारी ने वहां बनाए जा रहे भोजन को चखा तथा उसे गुणवत्ता के अनुरूप पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
उन्होंने कहा कि लोग लॉकडाउन का सम्मान करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करें। लोग जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि जनपद में 35 सामुदायिक रसोई संचालित हैं जिसमें से 19 जिला प्रशासन द्वारा संचालित हैं। 16 विभिन्न एनजीओ व अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन 35 सामुदायिक रसोइयों से करीब 35000 पैकेट रोज वितरित किए जा रहे हैं, यह पैकेट जनपद में कोरोना महामारी के दृष्टिगत नियुक्त किए गए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी आम आदमी को भोजन की आवश्यकता है तो वह कलेक्ट्रेट में एनआईसी में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर 0121 2664016 पर कॉल कर सकता है उसको भोजन अवश्य उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रसोई में बनाए जाने वाले भोजन में मैन्यू भी बदला गया है ताकि एक ही जैसा भोजन सुबह शाम जनता को उपलब्ध ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, खाद सुरक्षा अधिकारी अनीता धीरान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment