न्यूज़ प्रहरी 24x7।मेरठ। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू हो गया है। जिसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं। कई स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में खजूरी-किला परीक्षितगढ़, मेरठ स्थित गौरी इंटरनेशनल स्कूल (GIS) प्रबंधन ने भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरु कर दी हैं। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शहरी स्कूलों की तर्ज पर मोबाइल या कम्प्यूटर पर घर बैठे कक्षावार वाट्सएप ग्रुप में ई-बुक और ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से पहले ही लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई पर असर डाल दिया है। परंतु आज के कम्प्यूटरीकृत युग में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को घर बैठे ही पढ़ाई करने का मौका प्राप्त है। ऐसे में बच्चे जितना टाइम चाहे पढ़ाई कर सकते हैं।
गौरी इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से कक्षा सात तक के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लास शुरु की गई है। सभी शिक्षक अपनी-अपनी क्लास के अनुरूप टाइम टेबल बनाकर वाट्सएप ग्रुप में डालते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी के अनुसार हर रोज बच्चों को दो विषय की पढ़ाई कराई जाएगी। पढ़ाई के साथ ही बच्चों को खेलकूद, व्यायाम और कोरोना वायरस से जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
गौरी इंटरनेशनल स्कूल के एमडी डा. ललित मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए शिक्षकों से कहा गया है। वाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर जोड़े गए हैं। प्रत्येक क्लास के विद्यार्थियों को घर बैठे सिलेबस की पढ़ाई कराई जाएगी। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। उन्हें वायस रिकॉर्डर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।
वीडियो, ऑडियो व नोट्स ग्रुप में भेजकर पढ़ाई कराई जाएगी। स्कूल के डायरेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को PDF या JPG फाइल के माध्यम से चित्रों की जानकारी दी जाएगी। इस कार्य में स्कूल का समस्त स्टाफ अपनी अपनी क्लास के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी सुबह 10 बजे से संभालेगा। सभी कक्षाओं की पढ़ाई संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर (जयंती 14 अप्रैल) से शुरु कर दी गई है।


No comments:
Post a Comment