News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 14, 2020

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय डिजिटल सेमिनार का हुआ शुभारंभ



न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।  श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं"विम्स"मेडिकल कालेज के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर वैश्विक महामारी "कोविड-19" के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं आने वाले समय में इसके परिपेक्ष्य में आर्थिक, सामाजिक, ओधोगिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रभावों के पूर्वाकलनो पर देशव्यापी मंथन के लिए दोदिवासिय"नेशनल वेबिनार-2020" ( राष्ट्रीय डिजिटल सेमिनार) का शानदार आयोजन। 



इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोकडॉन के चलते सोशल डिस्टेंसिग को अपनाते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आदरणीय डॉ. सुधीर गिरी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सदस्यों के साथ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती मां के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर "राष्ट्रीय डिजिटल सेमिनार"का शुभारंभ किया। 


"नेशनल वेबनार-2020" मैं यू जी सी के रेगुलर व मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो वेलुएकेर, श्री श्री विश्वविद्यालय कटक के कुलपति प्रो ऐ के सिंह समेत देश के 272 से अधिक शिक्षा विदो,कुलपतियों, अर्थशास्त्रियों, समाजशास्त्रियों ने "डिजिटली"प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here