- घर-घर जाकर बांटे मास्क, सेनिटाईजर व साबुन
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। उन्नत भारत अभियान के तहत मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) कॉलेज की एनएसएस इकाई ने मिलकर बुधवार को गांव नंगला जमालपुर और गांव छज्जूपुर में लोगों के घर में जा जाकर मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बांटे।
उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, साफ-सफाई सहित विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने की अपील की, साथ ही घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के उपाय बताएं।
इस दौरान कॉलेज टीम के साथ नंगला जमालपुर के प्रधान राजीव कुमार और छज्जूपुर गांव के प्रधान जितेंद्र कुमार भी साथ रहे। मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल चुका है। भारत में भी लॉकडाउन के बावजूद तेजी से फैलता जा रहा है।
जिस कारण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह लॉकडाउन 3 मई तक कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना से लडऩे के लिए एमआईईटी की एनएसएस इकाई और उन्नत भारत अभियान ने मिलकर हर घर में मास्क, सैनिटाइजर और साबुन वितरित किए। इस दौरान एमआईईटी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संदीप सिरोही, डॉक्टर शैलेंद्र त्यागी, डा. नितिन शर्मा, डा. नोमेन्द्र तोमर भी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment