News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 16, 2020

पीपीई किट से लैस हुई हाई रिस्क थानों की पुलिस, एडीजी ने बांटी किट





न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। कुछ दिन पहले जली कोठी क्षेत्र में पुलिस पर हमले के दौरान आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश स्तर पर पुलिस की सुरक्षा के लिए इंतजाम शुरू हो गए हैं। बृहस्पतिवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने शहर के हाई रिस्क थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीपीई किट का वितरण किया। जिससे रहे संक्रमण से बचे रहें।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बेगमपुल पर नौचंदी, मेडिकल और सदर थाने सहित अन्य ऐसे कुछ थानों के प्रभारियों को पीपीई किट प्रदान की जो कोरोना को लेकर हाई रिस्क क्षेत्र में हैं। एडीजी ने बताया की महिला कल्याण केंद्र के सहयोग से पुलिस लाइन में फेस मास्क का इन हाउस प्रोडक्शन जारी है। मेरठ के साथ-साथ जोन के अन्य जिलों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा फेस मास्क बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया जोन की पुलिस को इन फेस मास्क की आपूर्ति पूरी हो जाने के बाद अन्य स्थानों पर भी इनकी आपूर्ति पर विचार किया जाएगा। इसी के साथ जोन के सभी थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन सेंटर या हॉटस्पॉट वाले एरिया में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बेहतर क्वालिटी की पीपीई किट से लैस किया जाएगा। एडीजी ने बताया मुख्यालय का प्रयास है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित ना हो पाए। इसी के साथ 20 अप्रैल से लॉक डाउन में दी जाने वाली छूट को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जमातियों को लेकर फिलहाल कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं किया गया है। क्योंकि यह नोटिस सिर्फ विदेशी नागरिकों पर लागू होता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here