वेंकटेश्वरा ने कोरोना को मात देते हुए रचा इतिहास
न्यूज़ यूपी 24X7 |मेरठ| गजरौला| श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला /मेरठ उत्तरप्रदेश एवं "विम्स" मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैश्विक महामारी "कोरोना" से लड़ते हुए लगातार 62वें दिन एक नया इतिहास रच डाला। जहाँ अमेरिका, ब्रीटेन ,स्वीडन, इटली जैसे विकसित देशों में लाखों लोग इस वैष्विक महामारी कोरोना से अपनी जान गवाँ चुके हैं, वही उत्तरप्रदेश के गजरौला स्थित "विम्स"मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का "कोरोना स्वास्थ्य रिकवरी रेट" 100 % (शत प्रतिशत) रहा है। 
दो सप्ताह पहले अमरोहा, संभल एवं अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित सभी आठों मरीजों की अच्छे उपचार एवं बेहतर खानपान के कारण रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज इन सभी"कोरोना विजेताओं" को उपहार देकर एवं इनके ऊपर "पुष्प वर्षा" कर उनके घरों को रवाना किया। 
जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना मरीज़ों की शत प्रतिशत स्वास्थ्य रिकवरी होने पर "विम्स प्रबंधन" की पीठ थपथपाते हुए शासन को पत्र लिखकर उनको जरूरी चिकित्सा उपकरण एवं वित्तीय सहायता की संस्तुति की है। हॉस्पिटल का निरीक्षण कर मरीजो के प्रभावी उपचार एवं अच्छे खानपान के लिए "विम्स प्रबंधन" की पीठ थपथपाई।
 मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पूर्व भी "विम्स" में खांसी, बुखार वाले लक्षणों के कोरोना संदिग्ध 22 मरीजों को उपचार के लिये "विम्स" में भर्ती कराया गया था, जिनमे से 21 मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको संबंधित उपचार देकर स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था।  विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस वैश्विक महामारी से प्रभावी ढंग से निर्णायक जंग लड़ रहे हैं, । 
ऐसे में वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अपनी पूरी टीम के साथ रात दिन इस महामारी के विरुद्ध स्वेछा से निशुल्क उपचार के लिए अपनी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल, एवं नर्सिंग टीम के साथ देशहित में  खड़ा हुआ है। 
इस अवसर पर कुलपति प्रो पी.के भारती, उत्तरप्रदेश शासन के नोडल अधिकारी डॉ अधोपंत, चिकित्सा अधीक्षक "विम्स" डॉ. सुशील शर्मा , उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, डॉ अतुल अग्रवाल, नर्सिंग हेड पॉलिन, आनन्द नागर ,अरुण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
- मरीजों ने वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का आभार कुछ इस तरह किया
वेंकटेश्वरा में उपचार एवं खानपान बहुत ही शानदार रहा। यहां भर्ती बाकी मरीजों के भी जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 
जोगिंदर सिंह, गुनौर, संभल
जब करो ना प्लीज होकर यहां आया था, बहुत डरा हुआ था। लेकिन रिम्स प्रबंधन ने घर से भी ज्यादा प्यार एवं उपचार किया। दिल से शुक्रिया।
फहीम, अमरोहा
मेरी जान बचाने के लिए एवं अच्छे से ख्याल रखने के लिए वेंगटेश्वरा का तहे दिल से आभार
फसाहत , अमरोहा
जीवन बचाने के लिए शुक्रिया रिम्स अस्पताल 
लल्लू धर्मपाल, गुन्नौर, संभल
सचमुच नया जीवन मिला है आभार वेंकटेश्वरा
 पंकज कल्याण सिंह
 










 
 
.jpeg) 
 
 
.jpeg) 
No comments:
Post a Comment