News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 19, 2020

वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस" (21 जून) पर होंगे कई कार्यक्रम


न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ।संपादक अजय चौधरी। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ/गजरौला मैं "विश्व योग दिवस" (21 जून) पर होंगे कई कार्यक्रम। अंतरराष्ट्रीय योगिनी "फिलीपा गूम्स वियना"(यूरोप) एवं अंतरराष्ट्रीय योग गुरु "डॉ एन ए शाह" देंगे योग एवं आध्यात्म की शिक्षा।



आज विश्वविद्यालय के "योग एवं ज्योतिष" विभाग की ओर से लिखित पुस्तक" भारतीय योग एवं आद्यात्म दर्शन" का "विमोचन" कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि भारत की ऐतिहासिक धरोहर "योग एवं आद्यात्म" के बल पर देश फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। 



उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित भारतीय योग एवं अध्यात्म दर्शन पुस्तक निश्चित रूप से योग को बढ़ावा देने का काम करेगी। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने बताया कि विश्व योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 2 अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक श्रीमती छिलीपा गूंज वियना एवं डॉक्टर निशा योग एवं अध्यात्म शिविर में शिरकत कर उपस्थित शिक्षकों को योग के गुर सिखाएंगे। 

इस अवसर पर कुलपति डॉ पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीस पांडे, डॉ अलका सिंह, डॉक्टर मोहित शर्मा, हिमांशु शर्मा, अंकित कौशल, आरबी ढाका, तपेश कुमार पाल, संजय कुमार महेश्वरी  एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here