- जीवन में अच्छा स्वास्थ्य केवल योग से संभवः स्वामी कर्मवीर महाराज
- विश्वविद्यालय व क्रीडा भारती द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ
- योग से महामारी को भी हरा सकते हैं
न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। सभी लोग इसकी दवाई बनाने में लगे हुए है। लेकिन अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली है। यदि जीवन में अच्छा स्वास्थ्य केवल योग से संभव है। यदि हम नियमित योग करेंगे तो किसी भी प्रकार का वायरस हमारे शरीर में नहीं आ सकता। योग करने से हमारी शारीरिक क्षमता बढेगी। यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और क्रीडा भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के दौरान योग गुरू स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने कही। स्वमी कर्मवीर जी महाराज ने भस्त्रिका, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, अर्द चंद्रासन, मंडूक आसन आदि आसन व प्रणायाम कराए।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की पहचान है। हम लोगों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कोरोना जैसी महामारी को यदि हराना है तो नियमित योग करें। योग के माध्यम से हमारी शारीरिक क्षमता तो बढती ही है इसके अलावा मानसिक व बौद्धिक क्षमता में भी बढोत्तरी होती है। क्रीडा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चैधरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा योग को भारत ही नहीं दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। क्रीडा भारती का प्रयास है कि हम योग के लिए लोगों को प्रेरित करें। लोगों को प्रेरित करने के लिए क्रीडा भारती के कार्यकर्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं।
पहली बार हो रहा है ऑनलाइन योग शिविर
चौधरी चरण सिंह विश्व़िवद्यालय व क्रीडा भारती द्वारा 2014 से लगातार सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार योग शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर नहीं हो सका। इसीलिए इस बार योग शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया है। जूम एप व क्रीडा भारती मेरठ प्रांत के फेसबुक पेज के माध्यम से इस योग शिविर से सीधे जुड सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राजन ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसविच धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 जयमाला, प्रो0 योगेंद्र सिंह, प्रो0 वीरपाल, डाॅ0 राजीव सिजेरिया, डाॅ0 विवेक त्यागी, डाॅ0 जीएस रूहल, कार्यक्रम संयोजक जगत सिंह दौसा, प्रांत मंत्री अनिल शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ0 संदीप त्यागी डाॅ0 प्रशांत कुमार, डाॅ0 ओमपाल शास्त्री आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment