News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, June 19, 2020

रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन



  • रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • ओमपाल शर्मा, रविन्द्र कुमार व प्रशांत ने प्राप्त किया प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान






न्यूज़ यूपी 24x7।मेरठ। संपादक अजय चौधरी। शास्त्रीनगर स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा राष्ट्रीय ऑनलाइन ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने कोरोना महामारी, पर्यावरण आदि जैसे कुछ सामाजिक मुद्दों को संज्ञान में रखते हुए उन पर आधारित कलाकृतियों को कैनवास पर उतारा। 


इस प्रतियोगिता में कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम चरण में निर्णायक मण्डल द्वारा 30 प्रतिभागियों को चयनित किया गया और द्वितीय चरण में टॉप -15 को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मण्डल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार विजेंद्र शर्मा, राज्य ललित कला अकादमी के सलाहकार समिति के सदस्य प्रसिद्ध चित्रकार दुर्जन सिंह राणा और अमेरिका द्वारा पोर्ट्रेट कला में सम्मानित कलाकार भारत भूषण शामिल रहे। 

समस्त विजेताओं को उनकी पेंटिंग पर सबसे ज़्यादा लाइक प्राप्त करने के आधार पर विजेता घोषित किया गया। टॉप 15 की श्रेणी के मुख्य विजेताओं के नाम हैँ - ओमपाल सिंह (प्रथम ) रविंद्र कुमार (द्वितीय) प्रशांत (तृतीय ) निशा राणा, शैली, अंकिता, रितु रानी, दीपा जैन,  आस्था शर्मा, नेहा गुप्ता, सोनम, अंजलि, कोमल, ऋषिका नेगी, यशिका जखवाल। 

संस्थान के चेयरमैन डॉ सोमेंद्र तोमर ने समस्त प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बनी पेंटिंग की सराहना करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। आरआईटी मवाना की प्राचार्या डॉ अनुप्रीता शर्मा, विनायक विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल, निदेशक विकास कुमार, मनोज कुमार, रुचिका गुप्ता और डीन एकता सिंधु ने भी सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। 

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कला विभाग के अध्यक्ष जयपाल सिंह और प्रवक्ता इंदु प्रजापति द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here